हरियाणा निकाय चुनाव में 'एकला' चलेगी बीजेपी, 1 जून को उम्मीदवारों के नाम होंगे तय

By  Vinod Kumar May 29th 2022 12:03 PM

हिसार: हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। बीजेपी और जेजेपी के एक साथ निकाय चुनाव लड़ने की अटकलें चल रहीं थी। बीजेपी जेजेपी नेता कई बार निकाय चुनाव एक साथ लड़ने की बात कह चुके थे। चर्चा सीट शेयरिंग को लेकर भी चल रही थी। इसी बीच शनिवार को हिसार में हुई बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि बीजेपी अकेले निकाय चुनाव लड़ेगी। बीजेपी निकाय चुनाव में जेजेपी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी। हरियाणा में इस समय बीजेपी जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या गठबंधन में कोई दरार है। विपक्ष पहले ही ये कई बार कह चुका है कि बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन 5 साल तक नहीं चलेगा। BJP Candidate for Nagar Nigam बीजेपी ने फैसला लिया है कि सभी नगर परिषदों में सिंबल पर चुनाव लड़ा जायेगा। नगर पालिका और वार्डों के चुनाव जिला इकाई पर छोड़ा गया है। धनखड़ ने कहा कि जो जिला इकाई नगर पालिका चुनाव सिंबल पर लड़ना चाहती हैं उन्हें सिंबल पर चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी। Municipal elections धनखड़ ने कहा कि पंचकूला में अब 1 जून को बीजेपी चुनाव समिति की अगली बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव उम्मीदवारों के चयन पर निर्णय लिया जाएगा। उससे पहले हर जिले में एक पर्यवेक्षक भेजा जाएगा। 30 और 31 मई को ये पर्यवेक्षक जिले के पदाधिकारियों और क्षेत्र के विधायकों के साथ बैठक के बाद उम्मीदवारों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद 1 जून को पंचकूला में होने वाली बैठक में इस रिपोर्ट पर फैसला लिया जाएगा। Baroda By Election On This Date Haryana Latest News बता दें कि बीते दिनों ही हरियाणा में 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिकाओं में चुनाव की घोषणा की गई थी। 19 जून को मतदान के बाद 22 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। कुल 18 लाख 30 हजार 208 मतदाता प्रत्यक्ष चुनाव के जरिये पालिका चेयरमैन और परिषद प्रधान के साथ ही पार्षद का चुनाव करेंगे। नगर परिषद में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार 15 लाख की बजाय 16 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे।

Related Post