पृथला से बीजेपी नेता नयनपाल रावत ने लिया आजाद चुनाव लड़ने का फैसला

By  Arvind Kumar October 2nd 2019 03:06 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) भाजपा की हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची में नाम ना आने से नाराज भाजपा नेताओं में विरोध के स्वर उठ गए हैं। पहले विपुल गोयल और अब पृथला विधानसभा से टिकट मांग रहे नयनपाल रावत ने आजाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। [caption id="attachment_345931" align="aligncenter" width="700"]Nayan Pal Rawat 2 पृथला से बीजेपी नेता नयनपाल रावत ने लिया आजाद चुनाव लड़ने का फैसला[/caption] आईएमटी चंदावली में कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों लोगों ने उन्हें समर्थन देते हुए आजाद चुनाव लड़ने की अपील की है। जिसके बाद नयनपाल रावत ने आजाद चुनाव लड़ने के लिये मन बना लिया और कहा कि 3 अक्टूबर को वह नामांकन भरेंगे। [caption id="attachment_345933" align="aligncenter" width="700"]Nayan Pal Rawat 4 पृथला से बीजेपी नेता नयनपाल रावत ने लिया आजाद चुनाव लड़ने का फैसला[/caption] वहीं नयनपाल रावत ने साफ किया कि भाजपा उनकी मां है। उन्होंने मां की तरह पार्टी की सेवा की है, मां से भी गलती हो जाती है जिसे सुधारने का वह मौका भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ षड्यंत्रकारी घुस आये हैं जिन्होंने उनकी टिकट काटी है। [caption id="attachment_345930" align="aligncenter" width="700"]Nayan Pal Rawat 1 पृथला से बीजेपी नेता नयनपाल रावत ने लिया आजाद चुनाव लड़ने का फैसला[/caption] गौरतलब है कि भाजपा नेता नयनपाल रावत ने पिछला चुनाव पृथला विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था लेकिन थोड़े वोटों के अंतर से वह बसपा के टेकचंद शर्मा के मुकाबले चुनाव हार गए थे और इस बार वह टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे। यह भी पढ़ें : रामबिलास शर्मा का दावा, हमारे सामने वाले नकारा, हम दोबारा बनाएंगे सरकार ---PTC NEWS---

Related Post