बगैर मास्क लगाए ज्ञापन देने पहुंच गई बीजेपी नेत्री, कारण पूछा तो नहीं दे पाई स्पष्ट जवाब

By  Arvind Kumar June 10th 2020 05:19 PM -- Updated: June 10th 2020 05:20 PM

हांसी। भाजपा नेत्री सोनाली व सचिव विवाद में कोरोना वायरस से उपजे संकट के दौर में अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत ज्ञापन देने पहुंचे सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मास्क लगाने का अपना दायित्व भूल गए। बिना मास्क लगाकर कक्ष में आए लोगों को देखकर एसडीएम हैरान रह गए। उन्होंने ज्ञापन लेते ही बैगर मास्क के पहुंची बीजेपी नेत्री से मास्क ना लगाने का कारण पूछे लिया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। एसडीएम ने कहा कि मास्क लगाना सभी लोगों के लिए अनिवार्य है और बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर तो बिल्कुल नहीं जाना चाहिए। बता दें कि आदमपुर में चल रहे भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट व मार्केट कमेटी के सचिव के बीच चल रहे विवाद के मामले में प्रगति समाज वेलफेयर सोसाइटी की मुख्या वीना चौधरी अपनी टीम के साथ एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंची थी। उनके साथ शहर की अन्य सामाजिक संस्था से जुड़े लोग भी मौजूद थे। वीना चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि सोनाली फोगाट व सचिव के बीच हुई घटना बेहद निंदनीय व शर्मनाक है। इस घटना का असर देश-प्रदेश की महिलाओं व पूरे समाज पर पड़ रहा है। वीना चौधरी ने फोगाट का समर्थन करते हुए कहा कि कोई भी महिला ऐसे तब करती जब उसे अपनी इज्जत की रक्षा करनी हो। वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। BJP leader reached to give memorandum without wearing a maskएसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि सामाजिक संस्था के सदस्य ज्ञापन देने आए थे जिनमें से एक-दो लोगों ने मास्क नहीं लगाया था। बगैर मास्क के आए सोशल एक्टिविस्ट से जवाब मांगा गया था व सभी लोगों को मास्क लगाने के निर्देश दिए गए थे। लोगों ने अपील है कि मास्क लगाकर ही घरों से निकले। लघु सचिवालय में बगैर मास्क के आने वाले लोगों के चालान काटे जाएंगे। ---PTC NEWS---

Related Post