बीजेपी सांसद बोले- एक साथ हो सकते हैं विधानसभा और लोकसभा चुनाव

By  Arvind Kumar February 2nd 2019 03:55 PM -- Updated: February 2nd 2019 05:28 PM

पंचकूला। बीजेपी सांसद रत्न लाल कटारिया ने लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अंदर की बात कही है। पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में कटारिया ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव इकट्ठे हो सकते हैं। कटारिया ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीटें हैं, जिनपर भाजपा का कब्जा है और आगामी चुनावों में भी यह 9 सीटें भाजपा ही जीतेगी।bjp कटारिया ने कहा कि वो दोनों चुनावों के लिए तैयार हैं और 3 फरवरी को भाजपा कोर कमेटी की बैठक में इस पर निर्णय किया जा सकता है। वहीं अंबाला से दोबारा चुनाव लड़ने पर कटारिया ने कहा कि यह फैसला पार्टी का है, वह मुझे टिकट दे या फिर किसी ओर को। यह भी पढ़ेंचौटाला ने क्यों किया सट्टा बाजार का जिक्र, क्यों कहा एजेंटों के वोट भी नहीं पड़े ?

Related Post