'चौकीदार' नहीं बनेंगे बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, बताई यह वजह

By  Arvind Kumar March 25th 2019 02:05 PM -- Updated: March 25th 2019 02:06 PM

नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए ''चौकीदार'' अभियान से जुड़ने से बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इंकार कर दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वो ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते हैं, इसलिए अपने नाम के साथ चौकीदार नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि मेरा चौकीदार मेरे निर्देशानुसार काम करता है। ऐसे में वो अपने नाम के साथ चौकीदार कैसे लगा सकते हैं।

main-bhi-chowkidar लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत की थी

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत की थी। जिसके बाद देखते ही देखते तमाम मंत्री और बीजेपी सांसदों ने इस कैंपन को समर्थन दिया और अपने नाम के आगे सोशल मीडिया पर चौकीदार लगा दिया। लेकिन बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इस अभियान से जुड़ने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें : AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला, दिया यह बयान

Related Post