भाजपा ने खोले कोरोना मैडिकल सहायता केंद्र, डॉक्टर टैली-मैडिसन से करेंगे लोगों की हैल्प

By  Arvind Kumar April 20th 2021 05:26 PM -- Updated: April 20th 2021 05:34 PM

चंडीगढ़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मंगलवार को चंडीगढ़, स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के रूप में आई आपदा को लेकर भी भाजपा कार्यकर्त्ता अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए सेवा के कामों में लगा है l कोविड-19 महामारी को लेकर भाजपा का कार्यकर्त्ता पहले की तरह इस बार भी लोगों कि सहायता के लिए आगे रहेगा l पिछली साल जब इस महामारी का पहला स्ट्रेन जब देश में आया था, तो भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने मास्क, सैनेटाइजर,खाद्य सामग्री बाटने से लेकर प्रवासी भाइयों को अपने घरों तक पहुँचाने का काम निस्वार्थ भाव से किया l कोविड के इस दूसरे स्ट्रेन में भी भाजपा कार्यकर्त्ता इस जंग में मानवता की सेवा के लिए तत्पर है l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा ने प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना मैडिकल सहायता केंद्र खोले है l ये सहायता केंद्र सुबह आठ बजे से लेकर रात दस बजे तक 14 घंटे मैडिकल सुविधा की जानकारी देंगे l इनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी शहर के अस्पतालों में कोरोना के लिए बिस्तरों, आक्सीजन,वेंटिलेटर और दवाईयों से जुडी की जानकारी ले सकता है l जिससे कि कोरोना की इस महामारी में लोगों को समय पर सहायता और ईलाज उपलब्ध हो सके l

उन्होंने कहा इन केन्द्रों के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता आपूर्ति हेल्पलाइन भी शुरू कर रहे है, जिससे कि किसी परिवार के सभी सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने पर उनके लिए जरुरत के सभी सामानों की आपूर्ति हो सके l उन्होंने कहा प्रदेश स्तरीय कोरोना सुरक्षा सहायता केंद्र पंचकूला में खोला गया है l जो सभी जिलों के सहायता केन्द्रों को उनके जरुरत की जानकारियां उपलब्ध करवाने का काम करेगा l सभी जिलों में अधिक से अधिक लोगों तक सहयता पहुँच सके इसके लिए प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में एक-एक सर्विस टीम का गठन किया गया है l

धनखड़ ने कहा कि इन सहायता केन्द्रों के साथ ही भाजपा का किसान मोर्चा प्रदेश में हो रही गेहूं की खरीद के लिए बने खरीद केन्द्रों पर भी कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को महामारी के बारे में बताएंगे और उन्हें मास्क,सैनेटाईजर बाटेंगे l उन्होंने कहा महामारी के खिलाफ इस जंग में युवा मोर्चा भाजपा के कार्यकर्त्ता भी प्लाज्मा डायरेक्टरी बनाकर जरुरतमंद लोगों की सहायता करेंगे l

Related Post