बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार भारत माता के टुकड़े करने की अनुमति नहीं देता: शाह

By  Arvind Kumar April 28th 2019 05:38 PM -- Updated: April 28th 2019 05:39 PM

नई दिल्ली। बिहार के छपरा में आयोजित रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जेएनयू में जाकर उन लोगों का समर्थन किया था जिन्होंने भारत माता के टुकड़े करने के नारे लगाए थे। शाह ने कहा कि तब राहुल बाबा ने कहा कि ये फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार है। मैं राहुल बाबा को कहना चाहूंगा कि बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार भारत माता के टुकड़े करने की अनुमति नहीं देता।

वहीं शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। चुनाव तो आते-जाते हैं, हारते-जीतते रहते हैं, लेकिन मां भारती की सुरक्षा में हम कोई कमी नहीं छोड़ते।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Related Post