संसद सत्र: BJP ने पूछा, कहां है राहुल गांधी ? कांग्रेस अध्यक्ष ने जवाब में किया यह ट्वीट

By  Arvind Kumar June 17th 2019 04:44 PM -- Updated: June 17th 2019 05:16 PM

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में सुबह के समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नदारद रहे। राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से सांसद चुने गए हैं। राहुल गांधी की अनुपस्थिति को लेकर बीजेपी के मंत्री ने सवाल उठाए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शपथ लेने के बाद सदन में पूछा कि राहुल गांधी कहां हैं?

Parliament 1 संसद सत्र: BJP ने पूछा, कहां है राहुल गांधी ? कांग्रेस अध्यक्ष ने जवाब में किया यह ट्वीट (File Photo)

बीजेपी को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि लोकसभा सदस्य के रूप में मेरा लगातार चौथा कार्यकाल आज से शुरू हो रहा है, मैं आज दोपहर शपथ लेकर संसद में अपनी नई पारी की शुरुआत करूंगा। इसके बाद शाम के समय राहुल गांधी सदन पहुंच गए और सांसद पद की शपथ ली।

यह भी पढ़ें : संसद सत्र का आगाज, पीएम मोदी बोले- विपक्ष नंबरों की चिंता छोड़े, सक्रिय भूमिका निभाए

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post