गोवा विधानसभा चुनाव: पर्रिकर के बेटे का नाम उम्मीदवारों की सूची से गायब, केजरीवाल ने दिया ये ऑफर

By  Vinod Kumar January 20th 2022 03:41 PM -- Updated: January 20th 2022 03:48 PM

GOA ASSEMBLY ELECTION 2022: बीजेपी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि लिस्ट में पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोरहर पर्रिकर के बेटे को पार्टी चुनावी मैदान में उतार सकती है, लेकिन मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम सूची से गायब है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि पार्टी ने छह विधायकों के टिकट काटे हैं। बीजेपी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट से टिकट नहीं दिया है और अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट पर दांव खेला है।   मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी। बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। उत्पल इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। पर्रिकर के बेटे को टिकट ना दिए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पणजी से वर्तमान विधायक को टिकट दिया गया है। मनोहर पर्रिकर का परिवार हमारा परिवार है। उत्पल पर्रिकर से चर्चा हुई है। हमने उन्हें दो विकल्प दिए हैं। उन्होंने पहले विकल्प को खारिज कर दिया। दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा हो रही है। हम समझते हैं कि वह मान जाएंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने उत्पल को आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने का न्यौता दिया है। केजरीवाल ने कहा कि मैंने हमेशा से मनोहर पर्रिकर की इज्जत की है। उत्पल पर्रिकर पार्टी जॉइन करें और आप के टिकट पर चुनाव लड़ें। बीजेपी ने पर्रिकर की हमेशा पर्रिकर की छवि का इस्तेमाल कर उन्हें हमेशा ही किनारे किया है। बता दें कि गोवा में मनोहर पर्रिकर बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा थे। उन्होंने मोदी सरकार में रक्षा मंत्री का पद भी संभाला था। 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने गठबंधन से सरकार बनाई थी। गठबंधन में शामिल पार्टियां मनोहर पर्रिकर के नाम पर ही सहमत हुई थीं और उन्हे गोवा का सीएम बनाया गया था। कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था।

Related Post