बीजेपी ने जारी की एक और सूची, पुराने सांसदों को नहीं मिला टिकट

By  Arvind Kumar March 27th 2019 04:24 PM -- Updated: March 27th 2019 04:25 PM

नई दिल्ली। बीजेपी ने गुजरात के लिए 3 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के जारी होते ही पुराने सांसदों को जोर का झटका लगा है। इस जारी लिस्ट में तीन प्रत्याशियों को टिकट जारी किए हैं, तीनों प्रत्याशी नए हैं। पार्टी ने पोरबंदर, बनासकांठा और पंचमहल सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने बनासकांठा लोकसभा सीट से इस बार विधायक और गुजरात सरकार में मंत्री रहे पर्बत भाई पटेल को टिकट दिया है। पार्टी ने चार बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री हरिभाई पटेल का टिकट काट दिया है। [caption id="attachment_275150" align="aligncenter" width="972"]Gujarat List बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट[/caption] इसके अलावा बीजेपी ने पोरबंदर लोकसभा सीट से 3 बार के सांसद विठ्ठलभाई रादड़िया का भी टिकट काट दिया है। रादड़िया की जगह इस बार रमेश धडुक को टिकट दिया गया है। पंचमहल लोकसभा सीट से भी बीजेपी ने इस नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। पार्टी ने यहां से रतन सिंह को टिकट दिया है। यह भी पढ़ेंबॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस तो निरहुआ ने थामा बीजेपी का दामन बता दें कि 26 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी की तरफ से अब तक पार्टी के कुल 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। 26 में से अभी तक 5 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे जा चुके हैं।

Related Post