बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र, राष्ट्रीय सुरक्षा पर फोकस

By  Arvind Kumar April 8th 2019 12:21 PM -- Updated: April 8th 2019 12:51 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को संकल्प पत्र लॉंच कर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र को लेकर बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए यह संकल्प पत्र बनाने के लिए उनकी अध्यक्षता में एक समिति बनाई और उनके साथ 12 लोगों को भी उसमें नामित किया था और संकल्प पत्र को Multi Dimensional बनाने के लिए 12 श्रेणियों में भी उसे विभाजित किया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस संकल्प पत्र के माध्यम से हम नए भारत के निर्माण में 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को विज़न डॉक्यूमेंट के रूप में पेश कर रहे हैं।

संकल्प पत्र की मुख्य बातें

यह भी पढ़ेंओडिशा विधानसभा चुनाव : बीजेपी और कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

Related Post