बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने नम आंखों से पार्टी को कहा अलविदा, जल्द लेंगे अगला फैसला

By  Arvind Kumar September 30th 2019 03:51 PM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) भारतीय जनता पार्टी को सिरसा में बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर दयानंद शर्मा ने सोमवार को भाजपा छोड़ने का ऐलान किया है। अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दुखी मन से भाजपा को अलविदा कह दिया।

BJP Leader 2 बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने नम आंखों से पार्टी को कहा अलविदा, जल्द लेंगे अगला फैसला

दयानंद शर्मा का कहना है कि भाजपा नेता लगातार उनकी संगठन में उपेक्षा कर रहे थे। इसी से आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल में जाने का निर्णय उन्होंने नहीं किया है। साथ ही उन्होंने सिरसा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

BJP Leader 1 बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने नम आंखों से पार्टी को कहा अलविदा, जल्द लेंगे अगला फैसला

प्रोफेसर दयानंद शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी और माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों पर भाजपा नेता नहीं चल रहे। इसी वजह से समर्पित कार्यकर्ता अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है। मीडिया के सामने ही प्रोफेसर दयानंद शर्मा रो पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने नीतियों को उलट रखा है। अपने परिवार को ही ऐसे नेता आगे बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अकाली नेता बलविंदर सिंह भुंदर बोले, हरियाणा में चुनाव लड़ने को पार्टी तैयार

---PTC NEWS---

Related Post