Exclusive | जेजेपी को झटका, दिल्ली में गठबंधन से बीजेपी का इंकार!

By  Arvind Kumar January 20th 2020 06:11 PM -- Updated: January 20th 2020 06:13 PM

चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेजेपी को झटका दिया है। दिल्ली में बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन से इंकार कर दिया हैॅ! दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हमने अपने सहयोगियों को तीन सीटें देने का फैसला किया है। जदयू दो सीटों पर और लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। शेष दस सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही करेगी। मनोज तिवारी के इस बयान से साफ है कि दिल्ली में बीजेपी और जजपा का गठबंधन नहीं होने जा रहा है।

बीजेपी पहले ही अपने 57 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। कुल 70 में से शेष बची सीटों का भी बीजेपी ने अपने सहयोगियों से बंटवारा कर लिया है। हालांकि जजपा आखिरी समय तक गठबंधन की उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन बीजेपी ने जेजेपी को कोई तवज्जो नहीं दी।

ऐसे में देखना होगा कि अब दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी किस रणनीति के तहत आगे बढ़ती है। क्या दुष्यंत चौटाला अपने दम पर चुनाव में उतरेंगे या कोई और विकल्प तलाशेंगे, यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ेंमां का आशीर्वाद लिया, रोड शो भी निकाला, पर केजरीवाल आज नहीं भर पाए नामांकन

---PTC NEWS---

Related Post