कर्नाटक के सीएम बी.एस. येदियुरप्पा का इस्तीफा, अगले मुख्यमंत्री पर चर्चाएं तेज

By  Arvind Kumar July 26th 2021 12:42 PM

नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम बी.एस. येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, " मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं दोपहर को राज्यपाल से मुलाकात करूंगा।" उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है। हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए। मैं हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा हूं।

बीएस येदियुरप्पा ने पुराने दिन याद करते हुए भावुक अंदाज में कहा, 'जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे केंद्र में मंत्री बनने को कहा था लेकिन मैंने कर्नाटक में रहना चुना।'

यह भी पढ़ें- किसानों को लौटाने होंगे पीएम सम्मान निधि के 2.34 करोड़

यह भी पढ़ें- ट्रक का टायर बदल रहा था क्लीनर, गाड़ी ने रौंद डाला

BS Yediyurappa sworn in as Karnataka chief minister for the 4th time

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की चर्चाएं चल रही थीं। ऐसे में आज उनके इस्तीफे के बाद इन चर्चाओं पर विराम लग गया है। अब हर किसी की नज़र इस बात पर है कि अब बीजेपी राज्य की कमान किसे सौंपती है।

Karnataka CM BS Yediyurappa and Daughter BY Padmavati Coronavirus Positiveआज ही कर्नाटक में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है। सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर येदियुरप्पा विधानसभा में भाषण दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने इस्तीफे की घोषणा की।

Related Post