मायावती ने किया वन नेशन, वन इलेक्शन का विरोध, बैठक में नहीं होंगी शामिल

By  Arvind Kumar June 19th 2019 01:18 PM -- Updated: June 19th 2019 01:21 PM

नई दिल्ली। वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल नहीं होंगी। मायावती का कहना है कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव कभी कोई समस्या नहीं हो सकती है और न ही चुनाव को कभी धन के व्यय-अपव्यय से तोलना उचित है। देश में ’एक देश, एक चुनाव’ की बात वास्तव में गरीबी, महंगाई, बेरोजबारी, बढ़ती हिंसा जैसी ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है।

All-Party-Meeting-1 मायावती ने किया वन नेशन, वन इलेक्शन का विरोध, बैठक में नहीं होंगी शामिल (File Photo)

वहीं मायावती ने कहा कि बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरे का सामना है। ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास चिन्ताजनक स्तर तक घट गया है। ऐसे में इस घातक समस्या पर विचार करने हेतु अगर आज की बैठक बुलाई गई होती तो वो अवश्य ही उसमें शामिल होती।

यह भी पढ़ें : तो क्या इस मुद्दे को लेकर सतह पर आएंगे भाजपा-जेडीयू के मतभेद

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post