बैन हटते ही BJP पर बरसीं मायावती, 'मेहरबानी जारी रही तो निष्पक्ष चुनाव असंभव'

By  Arvind Kumar April 18th 2019 10:28 AM -- Updated: April 18th 2019 10:30 AM

लखनऊ। चुनाव आयोग का 48 घंटे का बैन हटने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती बीजेपी पर बरस पड़ीं। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन कर शहर- शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा कर रहे हैं। मायावती ने चुनाव आयोग से पूछा कि आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?

वहीं मायावती का कहना है कि अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है। इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?

यह भी पढ़ेंसाध्वी प्रज्ञा सिंह बीजेपी में हुई शामिल, भोपाल से लड़ेंगी चुनाव

Related Post