25 फरवरी से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र

By  Arvind Kumar February 2nd 2020 01:59 PM

शिमला। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा। बजट सत्र पहली अप्रैल तक चलेगा। सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी। डॉ. बिंदल के भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद से खाली पड़े विधानसभा अध्यक्ष के पद को भी 25 जनवरी को ही भरने की उम्मीद है।

Budget session of Himachal Legislative Assembly will begin from 25 February 25 फरवरी से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (File Photo)

बता दें कि विधानसभा सचिवालय की ओर से बजट सत्र के लिए तीन तिथियां प्रस्तावित की गई थीं। बजट सत्र 24, 26 फरवरी व पहली मार्च से शुरू करने की सिफारिश की गई थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने बजट सत्र को लेकर फाइल पर दिल्ली में हस्ताक्षर किए। दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते मुख्यमंत्री इन दिनों दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं। उनके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष और अन्य मंत्री भी दिल्ली में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: शिल्प मेला हिमाचली उत्पादों को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाने में सहायक होगाः सीएम

---PTC NEWS---

Related Post