उपचुनाव : हिमाचल की दोनों सीटों पर बीजेपी जीती, सीएम बोले- ये जनता की जीत

By  Arvind Kumar October 24th 2019 02:01 PM -- Updated: October 24th 2019 02:02 PM

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर उपचुनावों की अग्निपरीक्षा में पास हो गए है। धर्मशाला में 6758 मतों से भाजपा के विशाल नेहरिया विजय रहे जबकि पच्छाद से रीना कश्यप 2700 से ज़्यादा वोटों से जीती। दोनों ही जगह पर भाजपा के समक्ष चुनौती कम नहीं थी। धर्मशाला में राकेश कुमार भाजपा के लिए खतरा बने हुए थे जो कि 16000 से ज्यादा वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि पच्छाद में दयाल प्यारी 10 हज़ार से ज़्यादा वोट ले गई। लेकिन भाजपा के लिए अंत भला तो सब भला वाली कहावत चरितार्थ हुई।

jai ram उपचुनाव : हिमाचल की दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत, सीएम बोले- ये जनता की जीत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि दोनों जगह मिली जीत जनता व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की जीत है। धर्मशाला उपचुनाव की जीत सबसे बड़ी है। जहां कांग्रेस पार्टी अपनी ज़मानत भी नहीं बचा पाई। दोनों ही जगह भाजपा के युवा उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे है। पच्छाद में भी रीना कश्यप की जीत के बाद विधानसभा में महिला सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के बाद इसके बारे में सोचा जाएगा।

यह भी पढ़ें : VIDEO : टिक टॉक क्वीन राजनीति में फेल, जबरदस्त हार की तरफ सोनाली फोगाट

---PTC NEWS---

Related Post