जम्मू और कश्मीर में 6 महीने के लिए बढ़ाई गई राष्ट्रपति शासन की अवधि

By  Arvind Kumar June 13th 2019 10:06 AM

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल की रिपोर्ट में दी गई राज्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी के आधार पर संविधान के अनुच्छेद-356 (4) के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 3 जुलाई, 2019 से छह महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। यह भी पढ़ें : भारत दौरे से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री बोले- ‘मोदी है तो मुमकिन है’ [caption id="attachment_306105" align="aligncenter" width="700"]Cabinet Meeting 1 कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर[/caption] आपको बता दें कि राष्ट्रपति शासन की वर्तमान अवधि 2 जुलाई, 2019 को समाप्त हो रही है और राज्यपाल ने सिफारिश की है कि 3 जुलाई, 2019 से राज्य में राष्ट्रपति शासन की अवधि आगे छह महीने के लिए बढ़ाई जाए। अब संसद के आगामी सत्र में दोनों सदनों में इसकी मंजूरी का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। —-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post