सीएए पर विज ने विपक्षी नेताओं को एक-एक कर दिया करारा जवाब

By  Arvind Kumar December 23rd 2019 02:45 PM

अंबाला (कृष्ण बाली)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनिया गांधी ने खुद इटली से आकर भारत की नागरिकता ले ली है लेकिन पड़ोसी देशों में प्रताड़ित हो रही हिंदू और सिख जो भारत में गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे उनको नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं। राहुल-सोनिया जबकि भारत उनका मूल देश है तो अंदाजा लगा लीजिए कि देश को तोड़ने का काम कौन कर रहा है?

Cabinet Minister Anil Vij On CAA सीएए पर विज ने विपक्षी नेताओं को एक-एक कर दिया करारा जवाब

पश्चिमी बंगाल के गृहमंत्री सिद्धकी उल्ला चौधरी का एक विवादित बयान सामने आने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पश्चिमी बंगाल भी हिंदुस्तान का हिस्सा है और हिंदुस्तान का कोई भी आदमी किसी भी प्रांत में निर्बाध जा सकता है। वेस्ट बंगाल की सरकार के दिमाग में शायद गलतफहमी है कि वह उस प्रदेश के राजा हैं, बल्कि वो प्रजातांत्रिक व्यवस्था से देश के सिस्टम से चुने हुए मुख्यमंत्री है। वहां चुनी हुई सरकार है और किसी को भी किसी प्रदेश में जाने से रोका नहीं जा सकता। पश्चिमी बंगाल के गृहमंत्री ने एक बयान में कहा था कि अगर सीएए वापस ना लिया तो गृह मंत्री अमित शाह के कोलकत्ता आने पर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा!

Cabinet Minister Anil Vij On CAA सीएए पर विज ने विपक्षी नेताओं को एक-एक कर दिया करारा जवाब

असदुद्दीन ओवैसी के सीएए विरोध प्रदर्शन को हिन्दू-मुस्लिम का रंग देने के बयान पर गृहमंत्री ने कहा है कि भाजपा जात-पात की सियासत कभी नहीं करती है। भाजपा धर्म की सियासत कभी नहीं करती, बांटने का काम कांग्रेस करती है। इन्होंने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर करवाया और दस लाख लोगों का कत्लेआम करवाया। विज ने दोहराया कि कांग्रेस ने 1984 में सिख समुदाय का कत्लेआम धर्म के आधार पर करवाया लेकिन भाजपा ने तो कभी ऐसा नहीं करवाया। भाजपा तो सबको साथ लेकर चलना चाहती है।

यह भी पढ़ें : विज ने भ्रष्टाचार के मामले में नगर परिषद के जेई को किया सस्पेंड

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लोगों के दिलों ने डर बिठाने के सवाल पर विज ने कहा कि बीजीपी कब निकली बाजार में, बीजीपी ने कब हिंसा की, हिंसा तो ये लोग करवा रहे हैं। हिंसा तो विपक्षी पार्टियां करवा रही है। लोगों को उकसा कर सड़कों पर लाने का काम यह कर रहे हैं।

---PTC NEWS---

Related Post