punjab election 2022: कैप्टन ने चुनावी दंगल में उतारे अपने 'सूरमा', 22 उम्मीदवारों का किया ऐलान

By  Vinod Kumar January 23rd 2022 03:40 PM

punjab assembly election 2022: कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने  पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन के साथ मिलकर कैप्टन 37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में कैप्टन को 37 सीटों में से सबसे ज्यादा 26 मालवा क्षेत्र में मिली हैं। यहां कैप्टन अमरिंदर 2007 और 2004 के अपने ग्राउंड वाटर टर्मिनेशन एक्ट और बीटी कॉटन की शुरुआत के साथ कांग्रेस के लिए एकमात्र गेम-चेंजर साबित हुए थे। यहां के आंदोलनकारी किसानों को कैप्टन अमरिंदर ने जोरदार समर्थन दिया था। कृषि कानूनों को निरस्त करने के पीछे भी पूर्व मुख्यमंत्री का हाथ देखा जा रहा है।प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए कैप्टन ने कहा कि इन सभी उम्मीदवारों की मजबूत राजनीतिक साख है और वो अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने-माने चेहरे हैं। इस पहली सूची में एक महिला प्रत्याशी भी हैं। पूर्व अकाली विधायक और दिवंगत डीजीपी इजहार आलम खान की पत्नी फरजाना आलम खान को मालवा क्षेत्र के मलेरकोटला से चुनावी मैदान में उतारा गया है। सूची में आठ जाट सिख नेताओं को भी जगह मिली है। इसके साथ ही चार एससी, तीन ओबीसी समुदाय और पांच हिंदू चेहरे (तीन पंडित और दो अग्रवाल) कैप्टन की पहली सूची में शामिल हैं। कैप्टन अमरिंदर और फरजाना आलम के अलावा मालवा क्षेत्र से एक अन्य प्रमुख उम्मीदवार पटियाला के मौजूदा मेयर संजीव शर्मा उर्फ ​​बिट्टू शर्मा हैं जो कई वर्षों तक जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। शर्मा पटियाला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कैप्टन पहले ही पटियाला से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। बता दें कि बीजेपी के साथ-साथ कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल का भी हाथ पकड़ा है। तीनों पार्टियां संयुक्त रूप से मिलकर चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी ने अपने 35 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, वहीं शिरोमणि अकाली दल संयुक्त भी 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। दूसरी ओर पंजाब में इस बार मजबूत मानी जा रही आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सारे पत्ते खोल दिया हैं। पार्टी की तरफ से सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि अन्य किसी पार्टी ने अभी तक सीएम फेस की घोषणा नहीं की है। पहली बार अमरिंदर और भाजपा एक साथ चुनावी मैदान में विपक्ष के खिलाफ उतरने वाले हैं। आपको याद दिला दे कि एक बयान में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह नवजोत सिंग सिंद्धू को जीतने नहीं देंगे। बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Related Post