एजेएल प्लॉट आवंटन केस में हुड्डा को झटका, सीबीआई कोर्ट ने तय किए आरोप, फैसला जल्द

By  Rajan Nath April 16th 2021 12:37 PM -- Updated: April 16th 2021 12:42 PM

Bhupinder Singh Hooda in AJL Plot CBI case: एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में हरियणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने मामले में मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप तय किए हैं. CBI कोर्ट ने AJL Plot case में आईपीसी की धारा 420, 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत आरोप तय किए हैं. और पढ़ें | कुंभ में शामिल हुए संत महामंडलेश्वर कपिल की कोरोना से मौत Bhupinder Singh Hooda in AJL Plot CBI case: एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका. वहीं बचाव पक्ष द्वारा मामले में लगाई गई डिस्चार्ज याचिका को सीबीआई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने आरोप तय किए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई अब 7 मई को होनी है. और पढ़ें | चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम Bhupinder Singh Hooda in AJL Plot CBI case: एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका. 7 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट में गवाहों के बयान दर्ज होने का सिलसिला शुरू होगा. Bhupinder Singh Hooda in AJL Plot CBI case: एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका. एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में Bhupinder Singh Hooda के अलावा एजेएल हाउस के चेयरमैन मोतीलाल वोहरा भी आरोपी हैं जिनकी हाल ही में मौत हो चुकी है. और पढ़ें | हरियाणा में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, कोरोना के चलते सरकार का फैसला Click here to follow PTC News on Twitter -PTC News

Related Post