सीएम ने भिवानीवासियों को दिया गणतंत्र दिवस का तोहफा

By  Arvind Kumar January 27th 2019 08:40 AM

भिवानी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी के भीम खेल परिसर में आयोजित 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ने भीम खेल परिसर से ही लोहारू उपमंडल के गांव सयारपुर में नवनिर्मित जलघर का उद्घाटन किया। इसी प्रकार भीम खेल परिसर में तैयार भवन का, भिवानी में तैयार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा सिवानी में तैयार अग्रिशमन केंद्र के भवन का उद्घाटन भी किया।

Republic Day 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम

भीम खेल परिसर से ही मुख्यमंत्री ने शहर में तालाबों की सौंदर्यकरण योजना का शिलान्यास किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने देवराला से हसान संपर्क मार्ग का शिलान्यास, सिंचाई विभाग के तहत पुर्ननिर्माण होने वाले रजबाहा आरडी 107200-189600 व पुर्ननिर्माण होने वाले रजबाहा आरडी 0-67120 का शिलान्यास, भिवानी शहर में बनने वाले तोशाम-भिवानी बाईपास का शिलान्यास, लोहारू में बनने वाले अग्रिशमन केंद्र के भवन का शिलान्यास, सिवानी उपमंडल के गांव धुलकोट में बनने वाले जलघर, लोहारू उपमंडल के गांव बिठन में बनने वाले जलघर का शिलान्यास और कैरू में बनने वाले राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया।

यह भी पढ़ें : जिस स्कूल में की पढ़ाई आज उसी स्कूल में फहराया झंडा

 

Related Post