इमरान खान के ट्वीट और पीएम मोदी के जवाब पर चीन ने कही ये बात

By  Arvind Kumar May 25th 2019 12:47 PM -- Updated: May 25th 2019 12:48 PM

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देने और उस पर मोदी के जवाब का चीन ने स्वागत किया है। चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता ल्यू कांग ने कहा है कि इससे दोनों देशों को बातचीत के जरिये अपने मतभेद दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दोनों देश दक्षिण एशिया के प्रमुख देश हैं। दोनों के बीच शांति और सौहार्द होना उनके हित में है, विश्व बिरादरी भी यही चाहती है।

Imran-Modi इमरान खान के ट्वीट और पीएम मोदी के जवाब पर चीन ने कही ये बात

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बधाई दी है और दक्षिण एशिया में शांति और तरक्की के लिए साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा जताई है। वहीं मोदी ने जवाब में शुभकामनाओं के लिए इमरान का आभार जताया है। साथ ही क्षेत्र में शांति और विकास को प्राथमिकता देने की अपनी सोच बताई।

यह भी पढ़ेंकल अपनी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे मोदी, सोमवार को पहुंचेंगे काशी

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post