मंडी दौरे पर सीएम जयराम, लोगों को दी करोड़ों की सौगातें

By  Arvind Kumar February 22nd 2020 04:25 PM

मंडी। मंडी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की सौगातें दी। बल्ह विधानसभा क्षेत्र के चक्कर में 16.31 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मिल्कफेड के 50,000 लीटर क्षमता के दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरामसीत में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने और नेरचौक में फायर स्टेशन खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने लेदा में 1.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भी उद्घाटन किया। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने शहर के नजदीक झमाड़ की बाग में 3.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फायर स्टेशन भवन का उद्घाटन भी किया।

 

Himachal News | CM Jairam Thakur on Mandi Tour मंडी दौरे पर सीएम जयराम, लोगों को दी करोड़ों की सौगातें

जय राम ठाकुर ने नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टर्सरी कैंसर केयर सेंटर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सेंटर के बनने से क्षेत्र की 25 लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस केंद्र में सिर व गर्दन, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा, फेफड़ों और लिंफोमा आदि के कैंसर के इलाज के लिए लीनियर एक्सीलेटर, एचडीआर ब्रैकीथेरेपी और योजना सीटी-सिम्युलेटर जैसी नवीनतम मशीनरी और उपकरण स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि इस टर्सरी कैंसर केयर सेंटर में कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, ऑन्कोसर्जरी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।

Himachal News | CM Jairam Thakur on Mandi Tour मंडी दौरे पर सीएम जयराम, लोगों को दी करोड़ों की सौगातें

एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने के लिए वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेक नवीन और महत्वाकांक्षी योजनाएं आरम्भ की है और इस लक्ष्य को हासिल करने में दुधारू पशुओं का पालन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में मिल्कफेड के पास एक लाख लीटर दूध एकत्र करने की क्षमता है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों में ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिकी का मुख्य आधार पशुपालन है और अच्छी नस्ल की गायों का पालन करने से किसानों की आय कई गुणा बढ़ सकती है।

Himachal News | CM Jairam Thakur on Mandi Tour मंडी दौरे पर सीएम जयराम, लोगों को दी करोड़ों की सौगातें

जय राम ठाकुर ने मिल्कफेड की विभिन्न गतिविधियों में विविधता लाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की, इससे न केवल राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित होगी, बल्कि किसानों को और अधिक प्रभावी सेवाएं प्रदान करने में मदद भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देसी नस्ल के मवेशियों को भी बढ़ावा दे रही है, ताकि किसानों को अधिक दूध देने वाली गायें मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दे रही है ताकि लोगों को मवेशियों को पालने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में गौ संरक्षण बोर्ड का गठन किया है, इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई गौ अभयारण्य खोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हेल्पलाइन के बावजूद जयराम के समक्ष शिकायतें लेकर पहुंच रहे लोग, CM को कहनी पड़ी ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक, मंडी इस क्षेत्र के अग्रणी चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में तेजी से उभर रहा है और राज्य सरकार इस स्वास्थ्य संस्थान को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में छह मेडिकल कॉलेज हैं और बिलासपुर जिला में एम्स का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सा विश्वविद्यालय के यथोचित कार्य को सुनिश्चित करने के लिए नेरचौक के पास भूमि चिन्हित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीन मिलते ही यहां कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।

---PTC NEWS---

Related Post