हर सर हेलमेट कार्यक्रम की शुरुआत, सीएम खट्टर ने 100 बच्चों को फ्री में बांटे हेलमेट

By  Arvind Kumar July 11th 2020 02:27 PM -- Updated: July 11th 2020 02:47 PM

करनाल। सिर पर हेलमेट कितना जरूरी होता है ये तब पता चलता है जब हम सड़क पर किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं। हेलमेट का इस्तेमाल हमारी ज़िंदगी का एक सबसे अहम हिस्सा है। इसी के चलते आज करनाल से हर सर हेलमेट कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने करनाल पहुंचकर रुद्राक्ष का पौधा लगाया। वहीं उसके बाद करनाल की बेटी अंतरिक्ष परी कल्पना चावला की एक विशाल तस्वीर का उद्घाटन किया, जो कलाकरों की तरफ से डॉक्टर मंगल सैन ऑडिटोरिम की दीवार पर बनाई गई है।

CM Khattar distributed helmets to 100 children for free

वहीं उसके बाद मुख्यमंत्री की तरफ से 100 बच्चों को हेलमेट दिए गए। वहीं बच्चों को मंच के ज़रिए संदेश भी दिया गया कि ज़िन्दगी में हेलमेट कितना जरूरी है।

CM Khattar distributed helmets to 100 children for free

बच्चे को भी लर्निंग लाईसेंस मिंलने की ख़ुशी थी, साथ ही साथ उन्हें हेलमेट भी मिल गया। बहरहाल देखना ये होगा कि मुख्यमंत्री के इस संदेश का प्रभाव बच्चों पर कितना पड़ता है और स्कूटी, बाइक चलाते समय बच्चे हेलमेट का कितना प्रयोग करके अपनी ज़िंदगी की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।

---PTC News---

Related Post