चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर सीएम खट्टर का बयान, बीरेंद्र सिंह की सलाह पर कही ये बात

By  Arvind Kumar June 25th 2020 05:59 PM

करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर कहा कि हमने चीन के साथ 2 टेंडर जो पेंडिंग थे वो रद्द कर दिए हैं जो बिजली बोर्ड के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन जो काम चीन के साथ चल रहा था उसमें नियम नहीं कहते है कि उन्हें रद्द किया जाए।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मुख्यमन्त्री को सलाह दी है उस पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि सलाह देने वाले लोग तो बहुत आ सकते हैं। आप भी हमें सलाह दे सकते हैं, हमने भी आगे सलाह देनी है क्योंकि नियुक्ति का काम हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व करता है। संगठन में अच्छे लोग आगे बढ़े यही कोशिश हम करते हैं।

वहीं बाबा रामदेव की तरफ से बनाई गई कोरोना की दवाई को लेकर उन्होंने साफ कर दिया कि हम कुछ नतीजा नहीं ले सकते। जो नतीजा ICMR लेगा वही अंतिम होगा।

वहीं PTI टीचर्स पर मुख्यमंत्री का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी भर्ती को रद्द किया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पद्दति तय कर दी है इन लोगों को दोबारा बुलाकर टेस्ट लिया जाए। उनका इंटरव्यू लिया जाए, और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाए।

CM Khattar's statement about boycott of Chinese goods

वहीं अनलॉक में बढ़ते केस को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के पड़ोस के ज़िलों में ज़्यादा केस आ रहे हैं, कुछ लोग दिल्ली के लोग हरियाणा में टेस्ट करवा रहे हैं। सारे केस हरियाणा के नहीं है। हरियाणा का बचाव बना हुआ लेकिन फिर भी केस बढ़ रहे हैं ये चिंता का विषय है। हमें इसे ठीक करने में जुटे हैं।

दरअसल करनाल से विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज जनता दरबार के लिए पहुंचे थे। जनता दरबार में 100 शिकायतों का समाधान किया गया। 1 अधिकारी और 1 क्लर्क को जनता दरबार के दौरान सस्पेंड किया गया। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पाठ पढ़ाते नज़र आए।

---PTC NEWS---

Related Post