हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने खोला पिटारा, जनता को दी 350 करोड़ की सौगात

By  Vinod Kumar November 26th 2021 04:01 PM

रेवाड़ी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बावल प्रगति रैली में जनता को 350 करोड़ की सौगात दी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बावल में आयोजित विकास रैली में राव बिरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज जैनाबाद में कैंटीन ब्लॉक, गांव रामपुरा व गांव बास बिटौडी में 33केवी सब स्टेशन, बावल रेलवे स्टेशन रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज व सीसीएस एचएयू कृषि कालेज बावल स्थित ब्वॉयज हॉस्टल की विकास योजनाओं का उद्घाटन कर जिले की जनता को समर्पित किया।

सीएम मनोहर लाल ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन

राव बिरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज जैनाबाद में कैंटीन ब्लॉक

गांव रामपुरा में 33केवी सब स्टेशन

गांव बास बिटौडी में 33केवी सब स्टेशन

बावल रेलवे स्टेशन रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास :

भडंगी राजगढ़ से धारण फिरनी सड़क का शिलान्यास

नंदरामपुरबांस-जड़थल से नंदरामपुरबास गढ़ी सड़क का शिलान्यास

राजगढ़ से कुतीना राजस्थान बॉर्डर

काठूवास से बोलनी सड़क का शिलान्यास

रेवाड़ी कोटकासिम रोड़ से लौधाना सड़क का शिलान्यास

खेड़ी मोतला वाटर वर्क्स से लोक निर्माण रोड़ तक गढ़ी से बग्थला सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

करावरा मानकपुर से नूरपुर

नांगल कुमरोधा से मोतला कलां

शादीपुर से जखाला की ढाणी तक सड़क मार्ग का शिलान्यास

राजकीय महिला महाविद्यालय बावल के नए भवन का निर्माण

रेवाड़ी-शाहजांहपुर रोड का सुधारीकरण

लेवल क्रॉसिंग 61 रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे लाइन क्रासिंग पर चार मार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण

गांव रामपुरा में वेयरहाउस कॉम्पलैक्स

रामपुरा में हैफेड ऑयल मिल का शिलान्यास किया।

Related Post