सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर शायराना अंदाज में बोला हमला

By  Arvind Kumar July 25th 2020 09:41 AM

करनाल। हरियाणा सरकार ने कुछ समय के लिए रजिस्ट्रियां बंद कर दी हैं, विपक्ष ने जहां इसे घोटाले से जोड़ा है वहीं सरकार का कहना है कि वो व्यवस्था में बदलाव लाना चाहते हैं जिसके चलते कुछ समय के लिए रजिस्ट्रियां बन्द कर दी गई हैं। जिससे अवैध प्लाट की रजिस्ट्रियों के अलावा और भी जो समस्या आती है उसका समाधान हो पाएगा।

कांग्रेस रजिस्ट्रियां बन्द करने को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है कि घोटाला हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि जिन्होंने इतने घोटाले किए उनको हर बात में घोटाला नज़र आता है। वहीं हाई प्रोफाइल करनाल गैंगरेप पर सीएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है और उस पर फिलहाल कुछ बोलना उचित नहीं है।

CM Manohar Lal Khattar attacked on Congress Party

वहीं राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक पर सीएम मनोहर लाल ने उस बात का जवाब दिया जिसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हरियाणा सरकार को घेरा था।

CM Manohar Lal Khattar attacked on Congress Party

मनोहर लाल ने कहा कि दूसरों के घरों में पत्थर फेंकना हमारा काम तो है नहीं भले ही कांग्रेस फेंकती रहे, मैं तो बस इतना कहना चाहूंगा जिनके घर शीशे के होते हैं उनको दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारना चाहिए।

बहरहाल अब देखना ये होगा कि सीएम के इन बयानों पर कांग्रेस के नेता क्या पलटवार करते हैं।

---PTC NEWS---

Related Post