सीएम खट्टर ने किया बीरेंद्र सिंह का बचाव, बोले- वंशवाद वो जो सब कुछ समेट ले

By  Arvind Kumar April 16th 2019 04:52 PM -- Updated: April 16th 2019 05:03 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) यहां पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का बचाव करते नजर आए। वंशवाद पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीरेंद्र सिंह ने वंशवाद नहीं किया है, उन्होंने तो उदाहरण पेश किया है, ऐसा आजतक किसी ने नहीं किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वंशवाद तो वो है जो सब कुछ समेट कर अपने पास रख लेता है। बीरेंद्र सिंह ने तो राज्यसभा सांसद और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, ये वंशवाद नहीं है। गौरतलब है कि बीजेपी ने बीरेंद्र सिंह के आईएएस बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार सीट से टिकट दिया है। ऐसे में विपक्षी दल बीजेपी पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे थे। लेकिन बीरेंद्र सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद विपक्षी दल कमजोर पड़ गए। [caption id="attachment_283425" align="aligncenter" width="597"]Vandana Popli Joins BJP सीएम खट्टर ने गुरुग्राम में कांग्रेस प्रवक्ता वंदना पोपली को पार्टी में शामिल करवाया।[/caption] वहीं सीएम खट्टर ने गुरुग्राम में कांग्रेस प्रवक्ता वंदना पोपली को भी पार्टी में शामिल करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पार्टी में जो अच्छे लोग है, अगर वो बीजेपी ज्वाइन करते हैं तो उनका स्वागत पार्टी में स्वागत है। यह भी पढ़ें : ओपी चौटाला की करोड़ों की संपत्ति जब्त, मनी लॉंड्रिग मामले में ईडी ने की कार्रवाई

Related Post