मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और मंत्रियों से की बैठक, काम में तेजी के निर्देश

By  Arvind Kumar May 29th 2019 05:24 PM -- Updated: July 2nd 2019 10:25 AM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार की कई योजनाओं और घोषणाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि सभी कालोनियों में जलापूर्ति, सीवरेज और सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाना प्राथमिकता होगी। [caption id="attachment_301347" align="aligncenter" width="700"]kavita jain बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कविता जैन पत्रकारों से बातचीत करते हुए[/caption] आपको बता दें कि बैठक में कैबिनेट मंत्री कविता जैन, विपुल गोयल, राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने हिस्सा लिया। इसके अवाला 18 शहरों के जनप्रतिनिधि और मेयर भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि अधिकारियों को लंबित पड़ी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह भी पढ़ें : अरुण जेटली ने पत्र के जरिए पीएम मोदी से किया यह निवेदन —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post