किसान नेताओं की सीएम मनोहर लाल से हुई बैठक, जानिए क्या निकला नतीजा

By  Vinod Kumar December 4th 2021 11:17 AM -- Updated: December 4th 2021 11:19 AM

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ शुक्रवार को किसान संगठनों के साथ बैठक हुई। बैठक में गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत कई किसान नेता मौजूद रहे। किसानों सीएम के सामने मुख्यतौर पर तीन मांगें रखी थी।

किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी, मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा और नौकरी इसके साथ ही इस आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की याद में स्मृति स्थल का निर्माण किसानों की तीन मुख्य मांगें थी, लेकिन इन तीनों मांगों पर कोई सहमति नहीं बन पाई।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि अब एसकेएम की बैठक में कल चर्चा होगी और आंदोलन की अगली रणनीति तय होगी। भाटियों नेता गुरनाम सिंह चन्नी ने कहा कि बातचीत मैं कोई हल नहीं निकला है। अब किसान मोर्चा की बैठक में हम आगे का रुख तय करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रधान गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमे बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन आज की बैठक में कुल मिलाकर सभी मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। अब संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में ही अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

Related Post