तो क्या जेजेपी और बीजेपी दिल्ली में मिलकर देंगे केजरीवाल को चुनौती?

By  Arvind Kumar January 13th 2020 02:10 PM -- Updated: January 13th 2020 02:12 PM

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन हो सकता है!मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी- जेजेपी गठबंधन के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि जेजेपी की बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से बात हुई है। गठबंधन का कोई ना कोई रास्ता निकलेगा।

CM Manohar Lal on JJP BJP Alliance तो क्या जेजेपी और बीजेपी दिल्ली में मिलकर देंगे केजरीवाल को चुनौती?

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सत्ता बीजेपी हासिल करे उसमें जजपा का सहयोग रहेगा, ऐसा मेरा मानना है। गौर हो कि कल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी जिसमें बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा हुई!

CM Manohar Lal on JJP BJP Alliance तो क्या जेजेपी और बीजेपी दिल्ली में मिलकर देंगे केजरीवाल को चुनौती?

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद जननायक जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। रविवार को नजफगढ़ के सोम बाजार में डिप्टी सीएम दुष्यंत ने जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है और ये चुनाव दिल्ली में पार्टी को और मजबूती की ओर लेकर जाएगा।

यह भी पढ़ें : अभय का दुष्यंत पर निशाना, ‘कुछ लोग ताऊ देवी लाल की नीतियों को गिरवी रख सत्ता में शामिल हुए’

---PTC NEWS---

Related Post