सीएम खट्टर ने संकल्प यात्रा के तहत हरियाणा में 5 रथों को दिखाई हरी झंडी

By  Arvind Kumar February 4th 2019 03:33 PM -- Updated: February 4th 2019 07:52 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संकल्प यात्रा के तहत 5 रथों को हरी झंडी दिखाई। ये पांच रथ हरियाणा की 10 लोकसभा में जाएंगे और लोगों के मन की बात पीएम मोदी तक पहुंचाएंगे। जिसके बाद लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी पार्टी घोषणा पत्र बनाएगी। ये कार्यक्रम 2 मार्च तक चलेगा और करीब 10 करोड़ लोगों के सुझाव लिए जाएंगे।

Rath ये पांच रथ हरियाणा के 10 लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे

आपको बता दें कि देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली में कल 300 रथ को हरी झंडी दिखाकर देशभर के लोकसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया था। जिसके बाद अब हरियाणा के पांच रथों को हरियाणा सीएम मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल, पटौदी विधायका बिमला चौधरी और गुरुग्राम नगर निगम मेयर मधु आजाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें : ममता पर भड़के विज, ताड़का से कर डाली तुलना

Manohar Lal पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने रथों को रवाना करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में मोदी जैसे प्रधानमंत्री ना पहले कभी हुए और शायद ना आने वाले भविष्य में होंगे। इसीलिए मोदी को भविष्य में प्रधानमंत्री बनाए रखने के लिए इस तरह के सीधे संवाद के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और ये एक रिकॉर्ड कार्यक्रम होगा क्योंकि पहले इतने बड़े स्तर पर कभी भी सीधे संवाद के कार्यक्रम नहीं चलाए गए।

यह भी पढ़ें : जींद की शानदार जीत के बाद PM मोदी से मिले खट्टर और मिड्ढा

Related Post