किसानों के विरोध की चेतावनी के बावजूद सोनीपत में स्थगित नहीं हुआ सीएम का कार्यक्रम

By  Arvind Kumar April 12th 2021 05:51 PM

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बीजेपी की एक अहम बैठक हुई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया पेनलिस्ट शामिल रहे। बैठक के बाद बीजेपी प्रवक्ता संजय शर्मा ने एक बयान में कहा कि अंबेडकर जयंती पर बीजेपी जिला स्तर पर कार्यक्रम करेगी।

CM Khattar Programme in Sonipat किसानों के विरोध की चेतावनी के बावजूद सोनीपत में स्थगित नहीं हुआ सीएम का कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि सोनीपत में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित नहीं हुआ है। बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम रेवाड़ी में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- भारत में अक्टूबर तक 5 और कोरोना वैक्सीन होंगी उपलब्ध

यह भी पढ़ें- हिमाचल आने पर दिखानी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट

CM Khattar Programme in Sonipat किसानों के विरोध की चेतावनी के बावजूद सोनीपत में स्थगित नहीं हुआ सीएम का कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि सभी खाप पंचायतों और किसान नेताओं ने फैसला लिया है कि सीएम के 14 अप्रैल के सोनीपत में होने वाले कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया जाएगा और इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है।

CM Khattar Programme in Sonipat किसानों के विरोध की चेतावनी के बावजूद सोनीपत में स्थगित नहीं हुआ सीएम का कार्यक्रम

ऐसे में देखना होगा कि किसानों के विरोध के बीच कैसे पार्टी का यह कार्यक्रम सफल हो पाता है। क्योंकि किसान और खाप पंचायतें साफ कर चुकी हैं कि ये कार्यक्रम किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा।

Related Post