सीएम के होली मिलन समारोह में आदर्श आचार संहिता की जमकर उड़ाई गईं धज्जियां

By  Arvind Kumar March 20th 2019 01:59 PM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा में आयोजित होली मिलन समारोह में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा पर्यटन विभाग के कर्मचारी जिम्मा संभाल रहे थे। इतना ही नहीं हरियाणा सरकार के विभिन्न निगमों के चेयरमैन भी इस कार्यक्रम में सरकारी वाहनों में सवार होकर पहुंचे। जो सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है।

Conde of Conduct Violation 3 हरियाणा सरकार के विभिन्न निगमों के चेयरमैन भी इस कार्यक्रम में सरकारी वाहनों में सवार होकर पहुंचे

मीडिया के कैमरों को देखकर पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने अपने परिचय पत्र छुपा लिए। जब मीडिया हरियाणा वेयर हाउसिंग के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल की गाड़ी को कवर करने की कोशिश की गई तो उसे भी तेजी से भगा लिया गया।

Code of Conduct Violation 1 पर्यटन विभाग के कर्मचारी जिम्मा संभाल रहे थे कार्यक्रम का जिम्मा

गौरतलब है कि हरियाणा में 12 मई को चुनाव होने हैं लेकिन पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी भी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते। लेकिन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आज सिरसा में जमकर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गईं।

यह भी पढ़ेंसांसद कोटे के दिए पानी के टैंकरों को लेकर दुष्यंत चौटाला और प्रशासन आमने-सामने

Related Post