PM के बयान को लेकर चुनाव आयोग गई TMC, दर्ज करवाई शिकायत

By  Arvind Kumar April 30th 2019 11:54 AM -- Updated: April 30th 2019 11:55 AM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 40 टीएमसी विधायकों के संपर्क होने के बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने पीएम की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि हमने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान को कर्ज न चुकाने पर नहीं होगी जेल : राहुल गांधी

चुनाव आयोग से की शिकायत में टीएमसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन का पीएम की टिप्पणी पर कहना है कि 'एक्सपायरी बाबू पीएम, आपके साथ कोई भी नहीं जाएगा, यहां तक कि 1 काउंसलर भी। आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग?

यह भी पढ़ें : कैप्टन से निकम्मा मुख्यमंत्री नहीं हो सकता : सुखबीर सिंह बादल

PM-Modi-West-Bengal
पीएम मोदी ने एक जनसभा के दौरान 40 टीएमसी विधायकों के संपर्क में होने की बात कही थी

आपको बताते चलें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ममता बनर्जी की जमीन खिसक चुकी है और 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो उनके विधायक भी उनको छोड़कर भाग जाएंगे। पीएम ने दावा किया कि था कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ेंपाकिस्तान और आतंकियों की भाषा बोलती है कांग्रेस, हिसार में बोले सीएम

Related Post