हुड्डा ने ग़रीबों के राशन, डिपो होल्डर और आढ़तियों की तरफ दिलाया सरकार का ध्यान

By  Arvind Kumar April 15th 2020 05:39 PM

चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार सरकार का ध्यान लॉकडाउन के दौरान आमजन को आ रही समस्याओं की तरफ खींच रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने डिपो होल्डर्स और उनके ज़रिए बंटने वाले राशन का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि महामारी के इस दौर में सरकार का सहयोग करने के साथ उसका ध्यान उन गरीब और ज़रुरतमंद परिवारों की तरफ दिलाना ज़रूरी है, जो पूरी तरह से सरकारी मदद के सहारे हैं।

हुड्डा ने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने पीले और गुलाबी राशन कार्ड धारकों को डिपो होल्डर्स के ज़रिए दोगुना राशन देने का का वादा किया था। सरकार की तरफ से लिया गया ये अच्छा फ़ैसला था। लेकिन डिपो होल्डर्स के पास दोगुना तो छोड़िए, पहले जितना देने लायक भी राशन नहीं पहुंच रहा है। इसलिए डिपो होल्डर्स के साथ हज़ारों ग़रीब परिवारों की मांग है कि सरकार उनके लिए जल्द पर्याप्त राशन का बंदोबस्त करे।

हुड्डा ने कहा कि जहां राशन बंट रहा, वहां कई जगह से उसकी गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आ रही हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें बिना डेट या एक्सपायरी डेट का आटा बांटा जा रहा है। ये सीधे तौर पर ग़रीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। सरकार को फ़ौरन ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, सरकार को फ्री राशन मुहैया करवाने की घोषणा के दायरों को भी बढ़ाना चाहिए।

---PTC NEWS---

Related Post