बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस का पलटवार, बताया 'झांसा पत्र'

By  Arvind Kumar April 8th 2019 04:12 PM -- Updated: April 8th 2019 04:15 PM

नई दिल्ली। बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र झूठ का गुब्बारा है। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार का मूल मंत्र है 'झांसे में फांसो।' सुरजेवाला ने बीजेपी को 2014 के वादे भी याद दिलाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को अपने 125 झूठे वादों का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब साल 2014, के घोषणापत्र पर ही 125 सवाल खड़े हों, तब आज के 'झांसापत्र' पर कोई भरोसा कैसे करे!

सुरजेवाला ने कहा कि 2019 के घोषणापत्र से स्मार्ट सिटी गायब है, बुलेट ट्रेन गायब है और विदेशों से 80 लाख करोड़ कालाधन लाने का वर्णन ही नहीं है। मानों ये सारे काम पूरे हो चुके है। सुरजेवाला ने अंत में कहा कि अब मोदी सरकार की विदाई का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता जाग चुकी है। अब जवाब भी होगा, हिसाब भी।

यह भी पढ़ें : सपनों का भारत बनाने के लिए 75 लक्ष्य किए तय: संकल्प पत्र लॉंच पर बोले पीएम मोदी

Related Post