सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए देगा RBI, राहुल गांधी बोले- चुराने से कुछ नहीं होगा

By  Arvind Kumar August 27th 2019 02:48 PM

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए देने का फैसला लिया है। इसे लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि आरबीआई से चुराने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि यह किसी दवाखाने से बैंड-एड चुरा कर गोली लगने से हुए घाव पर लगाने जैसा है। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री को नहीं मालूम कि स्वनिर्मित आर्थिक संकट से कैसे निपटा जाए। Rahul Tweet गौरतलब है कि RBI ने सोमवार को केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का निर्णय किया है। रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड ने बिमल जालान कमेटी की सिफारिशें को स्वीकार करने के बाद यह फैसला लिया गया है। यह भी पढ़ेंजेटली के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे मोदी, आज परिवार से की मुलाकात

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Related Post