मोदी की 'सुनामी' के आगे नहीं टिक पाए हरियाणा और पंजाब कांग्रेस के मुखिया

By  Arvind Kumar May 23rd 2019 04:11 PM -- Updated: May 23rd 2019 04:15 PM

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव में मोदी की 'सुनामी' के आगे बड़े-बड़े नेता नहीं टिक पाए। इस 'सुनामी' बड़े-बड़े नेताओं के साथ हरियाणा और पंजाब कांग्रेस के मुखिया भी 'बह' गए। पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ गुरदासपुर सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी नेता सनी देओल ने उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए शिकस्त दी है।

sunil-kumar-jakhar पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ गुरदासपुर सीट से चुनाव हार गए हैं

वहीं हरियाणा कांग्रेस के मुखिया अशोक तंवर भी चुनाव हार गए हैं। अशोक तंवर हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने शिकस्त दी है। नतीजों के बाद अशोक तंवर ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। पत्रकारों से बातचीत में तंवर ने कहा कि पार्टी हार की समीक्षा करेगी।

Ashok Tanwar 1 तीजों के बाद अशोक तंवर ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

उन्होंने कहा कि मोदी फैक्टर के कारण कांग्रेस की हार हुई है। तंवर ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

यही भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव का पहला नतीजा, अनुराग ठाकुर की ‘प्रचंड’ जीत

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post