कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगा : सूत्र

By  Arvind Kumar September 18th 2021 11:52 AM -- Updated: September 18th 2021 11:56 AM

नई दिल्ली। पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें- पूरा पंजाब नहीं बल्कि पूरा देश मोदी सरकार के ख़िलाफ़: सुखबीर सिंह बादल

यह भी पढ़ें-  भारत ने हासिल किया नया कीर्तिमान, एक दिन में 2 करोड़ से अधिक टीके लगे

दरअसल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ लगातार कांग्रेस विधायकों की ओर से बगावती सुर उठ रहे थे। पिछले दिनों कई विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की थी कि पंजाब विधायक दल की बैठक बुलाई जाए, जिसमें विधायकों को अपना पक्ष रखने का अवसर मिल सके।

ऐसे में पार्टी ने आज (शनिवार) कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक शाम पांच बजे चंडीगढ़ में होगी। बैठक के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के अलावा अजय माकन और हरीश चौधरी को आलाकमान ने चंडीगढ़ भेजा है। लेकिन इस बैठक से पहले ही आलाकमान द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगने की खबर है।

Related Post