आदमपुर मामले पर बोले हुड्डा- किसी को नहीं होनी चाहिए कानून हाथ में लेने की इजाजत

By  Arvind Kumar June 6th 2020 07:08 PM

चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिसार के आदमपुर में अधिकारी के साथ हुई मारपीट के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस तरह से किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी घटनाएं आज मंडियों में फसल बेचने के लिए जद्दोजहद कर रहे किसानों की परेशानी से सरकार और प्रशासन का ध्यान भटकाती हैं। इससे कर्मचारी व अधिकारियों का मनोबल भी टूटता है। इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच ज़रूरी है।

हुड्डा ने कहा कि जांच के आधार पर सही या गलत का फैसला होना चाहिए। सरकार सुनिश्चित करे कि कानून को हाथ में लेने वाला बेशक कितना भी रसूखदार क्यों ना हो, उसपर कार्रवाई जरूर हो।

---PTC NEWS---

Related Post