बीजेपी में जाने की अटकलों पर बोले कुलदीप बिश्नोई, ऐसा कोई इरादा नहीं 

By  Arvind Kumar March 21st 2019 10:11 AM -- Updated: March 21st 2019 10:16 AM

हिसार। (संदीप सैणी) विधायक कुलदीप बिश्नोई ने वीरवार को अपने पूरे परिवार के साथ आदमपुर में होली मनाई जिसमें उनकी माता जसमा देवी, उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई व उनके पुत्र भव्य बिश्नोई शामिल थे। आदमपुर के लोगों को कई सालों बाद यह परिवार एक साथ नजर आया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए बिश्नोई ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर खबरें प्लांट करवा रहे हैं ताकि भजन लाल परिवार को बदनाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि मेरा कोई इरादा नहीं है बीजेपी में जाने का और ना ही उन्होंने किसी बीजेपी के नेता से बात की है।

Kuldeep Bishoni कुलदीप ने कहा कि केवल और केवल झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।

कुलदीप ने कहा कि केवल और केवल झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। ''हम कांग्रेस पार्टी के लोग हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक ना होने के चलते कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में ना पहुंच पाने की सूचना उन्होंने पहले ही दे दी थी।"

हिसार लोकसभा चुनाव लड़ने का जिक्र करते हैं बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसे चाहे टिकट दे वो चुनाव लड़ेगा और भारी बहुमत से जीतेगा। वहीं उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ेंप्रकाश सिंह बादल से मिले दिग्विजय चौटाला, दुष्यंत की कामयाबी के लिए मिला आशीर्वाद

Related Post