अनुच्छेद 370 पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, बोले- देश लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़ों से नहीं

By  Arvind Kumar August 6th 2019 01:45 PM -- Updated: August 6th 2019 01:47 PM

नई दिल्ली। अनुच्छेद 370 को लेकर लिए गए सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। फैसले का विरोध करते हुए राहुल ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर के एकतरफा टुकड़े नहीं किए जा सकते। इसके लिए संविधान को ताक पर रख कर चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में नहीं डाला जा सकता।

राहुल ने ट्वीट में आगे लिखा कि देश लोगों से बनता है न कि जमीन के टुकड़ों से। कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है।

अनुच्छेद 370 पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, बोले- देश लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़ों से नहीं

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। कांग्रेस ने राज्यसभा में भी प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया था। हालांकि कुछ कांग्रेस नेता सरकार के इस बिल का समर्थन भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : घाटी में अभी तक किसी तरह की हिंसक घटना नहीं, स्थिति पर नजर बनाए हैं NSA

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post