सरकारी अस्पतालों की माली हालत के चलते फाइव स्टार अस्पतालों में इलाज करवा रहे मंत्री: सुरजेवाला

By  Arvind Kumar August 29th 2020 02:43 PM

कैथल। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज अपने निवास स्थान कैथल में पत्रकारों से बात करते हुए देश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार के पास उचित साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना मरीजों को लेकर बेड व वेंटिलेटर की व्यवस्था चरमराई हुई है और सरकार इसे एक अवसर के रूप में देख रही है।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने तेल के दाम बढ़ा लिए और कोरोना रिलीफ फंड में सरकार ने करोड़ों रुपया इकट्ठा कर लिया।

हरियाणा व देश के मंत्रियों के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि देश के सरकारी अस्पतालों की माली हालत को देखते हुए सरकार के ही नेता अपने ही सरकारी अस्पतालों में भर्ती ना होकर फाइव स्टार अस्पतालों में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिर ऐसे में क्या देश की ऐसी बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ गरीब लोगों के लिए ही बची हैं?

---PTC NEWS---

Related Post