रणदीप सुरजेवाला ने घेरी सरकार, कहा- खट्टर व चौटाला की जोड़ी दशा व दिशा भ्रम से ग्रस्त

By  Arvind Kumar April 12th 2020 04:53 PM

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने एक बार फिर पूरे प्रदेश को शर्मसार करते हुए यह साबित किया है कि खट्टर-चौटाला की जोड़ी दशा व दिशा भ्रम से ग्रस्त है। लगता है कि कोरोना से जंग लड़ने की बजाए मुख्यमंत्री - उपमुख्यमंत्री की जोड़ी शराब की फैक्ट्रियां चलवाने, होलसेल व रिटेल के शराब के ठेके खुलवाने तथा शराब बिकवाने को ही जनसेवा का रास्ता मान बैठे हैं।

सुरजेवाला ने सरकार के 11 अप्रैल, 2020 के एक निर्देश का जिक्र करते हुए कहा कि खट्टर सरकार की प्राथमिकता है कि सब जिलों में जल्द से जल्द शराब की फैक्ट्रियां चालू हो जाएं, होलसेल व रिटेल के सब शराब ठेके चालू हों व शराब की बिक्री जोरशोर से हो। ऐसा लगता है कि भाजपा - जजपा सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं शराब लॉबी को गिरवी रख दी हैं व प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वक्त की मांग है कि विदेश से आए व्यक्तियों व कोरोना संक्रमण से संदिग्ध हर व्यक्ति का टेस्ट हो। पर 1 फरवरी, 2020 से 12 अप्रैल, 2020तक, यानि 71 दिन बीत जाने के बाद भी सर्विएलेंस पर लगाए गए 25,337 व्यक्तियों में से मात्र 3,663 व्यक्तियों का ही कोरोना टेस्ट करवाया गया है। उसमें से भी 1,026 लोगों की तो आज तक रिपोर्ट ही नही आई। साफ है कि प्रदेश में एक दिन में केवल 51 कोरोना टेस्ट ही हो पा रहे हैं। ढाई करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में यह आंकड़ा अपने आप में चिंताजनक भी है तथा सरकार की नाकामी को जगजाहिर करता है।

---PTC NEWS---

Related Post