बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोले Rahul Gandhi, बंद कमरे में बनाया गया है मेनिफेस्टो

By  Arvind Kumar April 9th 2019 11:07 AM -- Updated: April 9th 2019 11:11 AM

नई दिल्ली। बीजेपी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। इस संकल्प पत्र को लेकर विरोधी लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं। इसी कड़ी में पहले कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के मेनिफेस्टो पर सवाल उठाए तो अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) बीजेपी के मेनिफेस्टो पर कहा है कि यह बंद कमरे में बनाया गया है, जिसमें अलग-थलग पड़ चुके व्यक्ति की आवाज है।

अपने घोषणापत्रों के जरिए दोनों दल (कांग्रेस और बीजेपी) जनता को लुभाने की कोशिश में है, इसी के चलते इन राजनीतिक दलों ने लोगों से कई वायदे किए हैं। अब देखना होगा कि जनता किसके घोषणापत्र से प्रभावित होती है और किसे सत्ता के सिंहासन पर बैठाती है।

यह भी पढ़ें : जानिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ कांग्रेस के ‘घोषणापत्र’ से कितना अलग है ?

Related Post