राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश की खबरों पर सुरजेवाला ने दिया यह बयान

By  Arvind Kumar May 25th 2019 01:05 PM -- Updated: May 25th 2019 01:58 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की लेकिन कांग्रेस कार्यसमिति ने इसे स्वीकार नहीं किया। [caption id="attachment_299878" align="aligncenter" width="700"]congress meeting delhi राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने नहीं किया स्वीकार[/caption] गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की शिकस्त के बाद कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है। अब राहुल गांधी ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है लेकिन इसे नामंजूर कर दिया गया है। यह भी पढ़ेंइमरान खान के ट्वीट और पीएम मोदी के जवाब पर चीन ने कही ये बात

हालांकि इसपर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे की रिपोर्ट्स गलत हैं। उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जारी है।

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post