श्रीलंका जैसी हो गई है देश की हालत, बेरोजगार युवाओं का उठा मोदी सरकार से भरोसा: संजय निरुपम

By  Vinod Kumar June 12th 2022 05:25 PM -- Updated: June 12th 2022 05:26 PM

शिमला/प्राक्रम चंद: कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि देश के आर्थिक हालात श्रीलंका जैसे ही हैं। अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं पर झूठे मामले दर्ज करने में लगी है। संजय निरुपम ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल केवल गोलपोस्ट बदलने और असफलताओं को छुपाने वाले ही रहे हैं। देश के पढ़े लिखे 22 करोड़ लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है। काबलियत होने के बावजूद बेरोजगार नौकरी के आवेदन ही नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 27 करोड़ लोगों का कोरोना के चलते पहले ही रोजगार छूट चुका है। संजय निरुपम ने सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस की सक्रियता के डर के मारे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कें नोटिस भेज कर प्रताड़ित करने की कवायद शुरू कर दी है। निरूपम ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार को कांग्रेस ने राजस्थान चिन्तन शिविर के एकदम बाद सरकार का ईडी के नोटिस देना साफ करता है कि सरकार कांग्रेस को सक्रियता से डरती है और इसी को देखते हुए कांग्रेस नेताओं को जांच एजेसियों के ज़रिए परेशान करना शरू कर दिया है जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

Related Post